HomeCITYपटाखा कारोबारियों का छलका दर्द,मिले डिप्टी सीएम और कानून मंत्री से

पटाखा कारोबारियों का छलका दर्द,मिले डिप्टी सीएम और कानून मंत्री से

लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत में लगे लॉकडाउन से टूटे हुए रोज़गार धीरे धीरे संभलने की कोशिश में हैं | हालाँकि अभी भी पटरी से उतरे व्यवसाय पटरी पर वापस नहीं आ सके हैं | दीपावली में अच्छी संख्या में बिकने वाली अततबाज़ी पर लगे प्रतिबन्ध से पटाखा कारोबारियों की नींद उड़ गई है | नोट बंदी की तरह सरकार की ओर से जारी फरमान से पटाखा व्यवसाई काफी आक्रोशित नज़र आ रहे हैं |
पटाका बिक्री पर एनजीटी का प्रतिबंध उस समय लगा जब जब लॉकडाउन से प्रभावित थोक और फुटकर व्यपारियों ने उधारी पर माल उठा लिया था | अब इन कारोबारियों के बारे में भी सरकार को सोचना होगा कि ये कारोबारी अपने नुकसान की भरपाई कैसे करें ?

सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के साथ है जो त्योहारी मौसम में लॉकडाउन की भरपाई करना चाहते थे | अब सभी की मुख्यमंत्री से गुहार है कि थोड़ी राहत दी जाए | कम से कम तीन सिन के लिए बेचने की अनुमति मिले ताकि वे उधारी और परिवार के साथ त्यौहार मना सकें | इस सिलसिले में पटाखा एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से भी मुलाक़ात कर राहत की गुहार लगाई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read