HomeCITYपंजाबी महासभा द्वारा तहरी भोज का आयोजन

पंजाबी महासभा द्वारा तहरी भोज का आयोजन

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ में आज पंजाबी महासभा द्वारा तहरी भोज का आयोजन कर निर्धन लोगों के पेट भरने का कार्य किया गया।


इस अवसर पर पंजाबी महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। छोटी लाइन साइकिल स्टैंड के निकट स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजितबिस तहरी भोज में सैकड़ों निर्धन लोगों ने अपने पेट की आग को बुझाया। इस मौके पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अनिल विरमानी द्वारा कोविड के मद्देनजर विशेष ध्यान दिया गया ।तहरी का वितरण भी कोविड को ध्यान में रखते हुए डिब्बे में बहुत ही सफाई से किया गया। जिसका वितरण बहुत ही आसानी से हो सका। भोज की सेवा संयुक्त सचिव संजय कत्याल द्वारा दी गई। इस सेवा के मौके पर राकेश छाबड़ा उर्फ पम्मी भैया, सतीश गंभीर, चंद शेखर भंडारी, सौरभ चावला, सोनू छाबड़ा, गुलशन जौहर ,सुनील धवन, संजय मनोचा, संजय जौहर ने सेवा कार्यं मे सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read