HomeUTTAR PRADESHथानेदारों को उनकी मनमानी पोस्टिंग दिए जाने पर डीजीपी एचसी अवस्थी...

थानेदारों को उनकी मनमानी पोस्टिंग दिए जाने पर डीजीपी एचसी अवस्थी सख्त

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में थानेदारों को उनकी मनमानी पोस्टिंग दिए जाने पर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने नाराजगी ज़ाहिर की , डीजीपी के पास मनमानी पोस्टिंग को लेकर कई जिलों से निरंतर शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए खुद पत्र लिखकर अफसरों को निर्देश दिए हैं |उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के दो तिहाई थाने जो निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए चिन्हित किए गए हैं, उनमें सिर्फ निरीक्षक स्तर के ही योग्य अधिकारियों की तैनाती की जाएगी |
उन्होंने कहा कि जनपदों में थानाध्यक्षों प्रभारी निरीक्षकों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ी जाति समुदाय में आरक्षण विषयक जारी शासनादेश दिनांक 18.07.2007 को अनुपालन सुनिश्चित किया जाए |

यही नहीं पात्र में कहा गया है कि उपनिरीक्षक स्तर के किसी भी अधिकारी को इन थानों में थाना प्रभारी के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा | डीजीपी ने पत्र में आगे लिखा कि यदि किसी थाने पर एक से अधिक निरीक्षकों की तैनाती की जाती है तो यह ध्यान में रखा जाए कि सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही प्रभारी निरीक्षक बनाया जाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read