लखनऊ, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर मुसलमानों से निकटता बनाए रखने के लिए प्रयासरत फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन तुराज ज़ैदी सफलता की ओर अग्रसारित हैं। आज एक यात्रा के दौरान बीच मे ही भारतीय जनता पार्टी के प्रशंसकों ने फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन तुराज ज़ैदी,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासित अली , अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष मौहम्मद नईम खान, उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सह संयोजक वाकिफ महमूद नक़वी और नौगावां सदात के पार्षद वक़ार आबदी का जरवल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस बीच भाजपा मुस्लिम कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए तुराज ज़ैदी ने कहा कि आप सभी भाइयों और साथियों का इस बात के लिए धन्यवाद अदा करता हूँ कि आप जरवल वासियों ने हम सभी का ज़ोरदार स्वागत किया और इस तेज़ धूप की परवाह किये बिना हम लोगों की प्रतीक्षा की। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अभी से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनवाने के लिए कमर कस लें।
तुराज ज़ैदी के अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासित अली ने भी जरवल वासियों को उनके द्वारा ज़ोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद अदा किया और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय बनाने के लिए तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। इसी तरह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष मौहम्मद नईम खान ने भी जहां जरवल वासियों को धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने मुसलमानों से अनुरोध किया कि वो पूर्ण रूप से भाजपा को समर्पित होकर 2024 लोकसभा चुनाव में विरोधियों को करारी शिकस्त देकर भाजपा की सरकार बनाएं।