HomeSTATEजौनपुर ज़िले में आम तोड़ने को लेकर हुए बच्चों के विवाद ने...

जौनपुर ज़िले में आम तोड़ने को लेकर हुए बच्चों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग ,सीएम योगी ने लिया संज्ञान


लखनऊ,संवाददाता | जौनपुर ज़िले के सरायख़्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में कुछ बच्चों में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब बच्चों के मध्य हुई मारपीट को बड़ों ने अपनी प्रतिष्ठा मानकर मंगलवार को जमकर मारपीट की |यही नहीं मारपीट के साथ साथ दोनों पक्षों की ओर से ज़बरदस्त पथराव भी हुआ और पथराव में कई लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी भी हो गए |
घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंचे वाराणसी ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने बताया, दो पक्षों के बच्चों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था ,जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की कुछ झोपड़ियों में देर रात आग लगा दी, जिसमें कुछ जानवर भी जलकर राख हो गए | इस घटना में क़रीब 12 लोग घायल हुए हैं और गांव में तनाव बना हुआ है | हालात के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है | पुलिस ने इस मामले में 57 लोगों को नामजद किया है और 27 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया है| जबकि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुक़दमे पंजीकृत कर 35 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमे ग्राम प्रधान मोहम्मद आफ़ताब का नाम भी शामिल हैं |

सपा नेता ने पुलिस पर लगाया एक तरफ़ा कार्रवाई किये जाने का आरोप

मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस पर इकतरफ़ा कार्रवाई करने और ज़बरन इस घटना को सांप्रदायिक रूप देने का आरोप लगाया है |भदेठी गांव के ही रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद जावेद का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार वालों का नाम ज़बरन इस मामले में शामिल किया गया है जबकि शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में हमारा नाम दिया भी नहीं था |

सीएम योगी ने लिया इस घटना का संज्ञान

इस घटना का संज्ञान लेते हुए आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर ऐक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री ने स्थानीय थाने के एसएचओ के ख़िलाफ़ भी विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवरों के नुक़सान की भरपाई के लिए 10,26,450 रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है | मुख्यमंत्री ने सात पीड़ित परिवारों के लिए आवास उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read