HomeCrimeचौक क्षेत्र में हुई चोरी की बरामद रक़म को कौन खा गया...

चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बरामद रक़म को कौन खा गया ?

लखनऊ,संवाददाता | बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस आखिर छोटी चोरी का खुलासा करने में निष्क्रिय क्यों होती है? ये एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर पीड़ितों को अभी तक नहीं मिल सका है | ऐसे ढेरों पीड़ित हैं जिनके घरों या फिर दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा वर्षों बाद भी नहीं हो सका है | जबकि कई ऐसी बड़ी चोरियां हैं जिनका खुलासा आखिरकार पुलिस कर ही लेती है | पुलिस की इस दोहरी कार्यप्रणाली से जहाँ एक पीड़ित वर्ग को संतुष्टि प्राप्त होती है तो वहीँ दूसरा पीड़ित वर्ग असंतुष्ट रहता है | दरअस्ल लखनऊ के चौक क्षेत्र में ऐसे कई मामले घटित हुए हैं जहाँ बड़ी चोरियों और लूट जैसी घटनाओं के खुलासे जल्द हुए और पुलिस टीम को ऐसे सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया लेकिन इसी चौक क्षेत्र में हुए ऐसे दर्जनों मामलों में पुलिस आज तक निष्क्रिय रही है |

ऐसा ही एक मामला चौक कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चोरी का प्रकाश में आया है | जहाँ चोर ने देर रात एक मकान में घुसकर चोरी की और फरार हो गया | खासबात ये है कि जिस मकान में चोरी हुई वहां सीसीटीवी फुटेज में चोर की सूरत भी क़ैद हो चुकी है | ये बात अलग है की चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है लेकिन चोरी गए मोबाईल को सर्विलांस पर न लगाना खुद में शक की ओर इशारा कर रहा है |

जानकारी के अनुसार भवन संख्या 231/ 92 बाग़ मक्का राजा बाजार चौक निवासी मोहम्मद सईद के यहाँ 27 मार्च रात लगभग 3 बजे एक चोर ने 2 लाख रूपए से भरा बैग चुरा लिया जिसमे दो अदद मोबाईल फ़ोन भी थे | 27 मार्च को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद गली शाहछडा चौकी इंचार्ज ने अभी तक चोरी का खुलासा नहीं किया | हालाँकि सूत्रों की माने तो गली शाहछडा चौकी इंचार्ज ने इस चोरी की तह तक पहुंचकर चोर के घर दबिश भी डाली और चोरी की धनराशि भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन वो राशि अभी तक क्यों सार्वजनिक नहीं हुई ये एक प्रश्न बना हुआ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read