HomeUTTAR PRADESHचर्चित अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की जाँच सीबीआई करे : मायावती
चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की जाँच सीबीआई करे : मायावती
लखनऊ ,संवाददाता | चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के प्रकरण पर आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आत्महत्या मामले पर कहा है कि अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से उचित है की इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए | यह बात आज उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से साझा की है |
उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा है कि सुशांत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैया से ऐसा लगता है कि इनका अस्ल उद्देश्य इस प्रकरण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद का काम है | जबकि दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह के बयान और लिखित शिकायत पर रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के विरुद्ध पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है |
Post Views: 1,099