लखनऊ,संवाददाता | चोरी के बहुत से मामले लोगों के संज्ञान में आते रहते हैं और उनको विभिन्न प्रकार की सज़ाएं भी लोगों द्वारा दी जाती रही है |लेकिन शायद ही ऐसी सजा का मामला प्रकाश में आया हो | जी हाँ ,दरअसल गाय चुराते हुए पकडे गए एक चोर को पब्लिक ने ऐसी सजा दे डाली कि वो सर उठा कर चलने के क़ाबिल भी नहीं बचा | दरअसल आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर जहाँ उसके सर के आधे बाल काट दिए वहीँ उसकी आधी दाढ़ी-मूंछ को भी काट दिया। ये घटना दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के मारुताल गांव की है। यहां ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। हालाँकि आरोपियों के मुताबिक़ वो गाय चोरी नहीं कर रहे थे |