HomeUTTAR PRADESHगणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस सक्रिय ,किसी भी अप्रिय घटना से...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस सक्रिय ,किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम

लखनऊ,संवाददाता | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है | इसके साथ ही 26 जनवरी को होने वाले किसान आंदोलन को लेकर भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश मिले हैं | किसानों के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलों में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करके समाधान निकालने का निर्देश भी दिया है | उधर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अहम् स्थानों सहित सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध के निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए |

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी जिलों में प्रभावी चेकिंग कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं | हालाँकि किसान आंदोलन को देखते हुए सभी जिलों में किसान से सीधे संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में भी डीजीपी ने निर्देश दिए हैं |

आईजी मेरठ प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह और आईजी बरेली राजेश पांडे को किसान नेताओं से संवाद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है | एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार सभी जगह सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं | मेरठ व बरेली की रेंज के कुछ जिलों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है | गणतंत्र दिवस और किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस सक्रिय है | जहाँ अवैध शस्त्रों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं वहीँ संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर दृष्टि रखने के लिए स्थाई चेक पोस्ट के साथ ही अस्थाई चेक पोस्ट बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं | इसके अलावा वाहनों की चेकिंग करने, गेस्ट हाउस ,मानवरहित वायुयान रोड आदि की उड़ानों पर नजर रखने , नए किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई ,केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन की व्यवस्था करने और संगठनों के सदस्यों का सहयोग लेने का सुझाव भी दिया गया है |
डीजीपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं | सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं | इसी तरह सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी |
शनिवार को कृषि उत्पादन के खिलाफ किसानों द्वारा राजभवन का घेराव करने की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर आ चुकी है | राजभवन के हर गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read