HomeUTTAR PRADESHक्या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर पर आपको मिल रही है...

क्या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर पर आपको मिल रही है सब्सिडी ?

लखनऊ, संवाददाता | राजधानी लखनऊ सहित यूपी में बहुत सारे ऐसे जिले हैं जहां लोग गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी के ना मिलने से परेशान है | इस वक्त लखनऊ में 14.2 किलोग्राम गैस के लिए उपभोक्ता ₹847 अदा कर रहे हैं | लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि गैस सब्सिडी आ रही है कि नहीं | लेकिन अब इसकी जानकारी के लिए आपको मात्र 2 मिनट का समय लगेंगे और आप अपने मोबाइल से स्वयं चेक करके यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी आई है कि नहीं |

वेबसाइट के माध्यम से आप ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

मोबाइल से http://mylpg.in/ वेबसाइट पर जाएं।

अपना 17 डिजिट का एलपीजी आईडी भरें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ,कैप्चा कोड भरें।

ओटीपी आपके मोबाइल नम्बर पर आएगा।

अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें।

ई-मेल पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा,उसे क्लिक करें।

लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग इन करें।

अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें।

इसके बाद view cylinder booking history/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे ।

फिर पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं।

ध्यान रहे ये घरेलू गैस पर सब्सिडी उन्हीं को मिलती है जिनकी सालाना / वार्षिक कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है | अगर पति और पत्नी मिलाकर 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें ये सब्सिडी नहीं दी जाती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read