HomeINDIAकोरोना वायरस क़हर बरक़रार ,लखनऊ में आज 769 लोग कोरोना पॉसिटिव निकले

कोरोना वायरस क़हर बरक़रार ,लखनऊ में आज 769 लोग कोरोना पॉसिटिव निकले

लखनऊ,संवाददाता | कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है ,जो काफी दिलासा देने वाली खबर है ,यही नहीं मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है | देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख पार करने वाली है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो चुकी है |

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने से आज शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए | सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 हो गई है |

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी कोरोना वायरस ने अपनी बढ़त बनाए रखी   है |उत्तर प्रदेश में आज कुल संक्रमित मरीज़ की संख्या -5375 रही | जबकि आज रविवार को अकेले लखनऊ में ही कोरोना वायरस ने -769 लोगों को अपनी चपेट में लिया है | इसके अलावा कानपुर में -231 , बाराबंकी में -134 , गोरखपुर में -363 ,गोरखपुर में -363 ,प्रयागराज में -300 और वाराणसी में -154 लोग कोरोना पॉसिटिव पाए गए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read