HomeUTTAR PRADESHकोरोना वायरस प्रभावित, हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए डीजीपी के नए निर्देश

कोरोना वायरस प्रभावित, हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए डीजीपी के नए निर्देश

लखनऊ, संवाददाता। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हितेश चन्द्र अवस्थी ने कोरोना वायरस से प्रभावित जनपदों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं । उन्होंने आज नए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को छोड़कर सभी के पास निरस्त कर दिए जाएं ,यही नहीं उन्हीने ये भी कहा है कि एम्बुलेंस को छोड़कर अब कोई भी निजी वाहन नहीं चलाया जाएगा।
उन्होंने ये आदेश आज लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बस्ती, उन्नाव, कन्नौज, संतकबीरनगर, मैनपुरी में हॉट स्पॉट एरिया के मद्दे नज़र दिया है। सभी हॉट स्पॉट एरियो में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराकर लोगो के आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं ।सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को ये आदेश जारी भी कर दिए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग और फायर कर्मियों के सहयोग से पूरे क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन कराने ,लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालो पर सख्ती, हॉट स्पॉट एरियो में ड्रोन कैमरों से निगरानी, सेक्टर स्कीम कड़ाई से लागू करने, क्षेत्रो में बैंक और राशन की दुकान बंद रहनेऔर इन क्षेत्रों के मकानों का सत्यापन कर सूची बनाने का भी निर्देश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read