HomeCITYकोरोना वायरस का लखनऊ में दबदबा बरक़रार

कोरोना वायरस का लखनऊ में दबदबा बरक़रार

लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना वायरस का क़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लाख प्रयास के बावजूद प्रदेश सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल हो गई है। जिस सरकार के दो मंत्री कोरोना वायरस से मर गए हों और कई मंत्री और नेता पॉज़िटिव पाए गए हों ,वो सरकार कोरोना पर अंकुश लगाए भी तो कैसे ? कोरोना इस समय की वो आपदा है ,जिससे निपटना असंभव है। बहरहाल आज भी कोरोना ने लखनऊ को अपना निशाना बनाते हुए 595 लोगों को संक्रमित कर दिया है। यही नहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। 24 घंटों के अंदर 57982 नए मामले प्रकाश में आए हैं। जबकि 941 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। भारत मे कुल संक्रमितों की संख्या 26,47,664 तक पहुच गई है। इनमें 6,76,900 सक्रिय मामले हैं। ख़ास बात ये है कि अबतक 19,19,843 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read