HomeUTTAR PRADESHकोरोना के बढ़ते हुए मामले देख कर सरकार को अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन...

कोरोना के बढ़ते हुए मामले देख कर सरकार को अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अंदेशा

लखनऊ ,संवाददाता | प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के क़हर के कारण ढाई लाख से ज्यादा लोग पूर्ण संक्रमित हो चुके हैं ,यही नहीं शुक्रवार को 6193 नए मामले सामने आए हैं | जबकि आज लखनऊ में फिर कोरोना वायरस ने 924 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है | कोरोना के बढ़ते हुए प्रोकोप के प्रति प्रदेश सरकार जागरूक होती नजर आ रही | लगातार बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना के मामले देख कर सरकार को अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अंदेशा है | इसका पता लगाने के लिए 11 जनपदों में शुक्रवार से सीरो शुरू हो जाएगा | यह सर्वे 5 दिन मतलब 8 सितंबर तक 11 जनपदों में चलेगा | कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाई कोर्ट भी संजीदा थी | कोर्ट ने लोगों से अपील की है की सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका के चलते सीरो सर्वे की शुरुआत हो गई है | लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी प्रयागराज और जिला कौशांबी में अलग-अलग दिन में यह सर्वे करेगी | पहले यह सर्वे 6 सितंबर तक ही पूरा होना था ,लेकिन अब 2 दिन और बढ़ा दिया गया है | जिलों में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के खून के नमूने लिए जाएंगे और नमूनों की जांच किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read