HomeUTTAR PRADESHकोरोना अपडेट , गैरतदार कोरोना को निमंत्रण मत दें, लॉकडाउन बढ़ना तय

कोरोना अपडेट , गैरतदार कोरोना को निमंत्रण मत दें, लॉकडाउन बढ़ना तय

लखनऊ,संवाददाता | कोरोना एक गैरतदार वायरस है ,ये आपके बिन बुलाए आपके घर नहीं आता | आप इसको अपने साथ अगर अपने घर लाएंगे तो ये आपके घर आएगा वरना ये आपके घर आने वाला नहीं | अब ये आपको तय करना है कि इसे बाहर ही रहने दिया जाए या फिर अपने साथ अपने घर लाया जाए | जिस तेज़ी से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारे हैं ,वो प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं हैं | कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था ,लेकिन पूरी तरह से चेन टूटी नहीं और लॉकडाउन पर पूर्ण विराम लगा दिया ,जो सरकार की एक चूक थी | यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मद्देनज़र फिर से लॉक डाउन से मिलता जुलता रेसिट्रक्शन लगाया है | जिसे एहतियात के तौर पर उठाया गया क़दम कहा गया है | हालाँकि अब सरकार इसको और आगे अवश्य बढ़ाएगी ,ये अलग बात है कि इसकी घोषणा सरकार पहले से न करे | आज कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर यूपी सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया, 24 घंटे में 1403 नए कोरोना केस मिले हैं | यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 35,092 तक पहुंच गई है ,जबकि यूपी में अबतक 913 लोगों की हुई मौत हुई है और यूपी में कोरोना के 11,490 एक्टिव केस हैं |प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी में अब तक 22,689 मरीज ठीक हुए हैं |
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ( गृह ) अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें |उन्होंने कहा कि रोज 40 हजार कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थित में सावधानी बरतने वाले लोग इस संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे | यही नहीं सीएम योगी ने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी किया जाए | उन्होंने फोर्स के लोगों को संक्रमण मुक्त रखने पर जोर दिया और उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि टेस्टिंग की क्षमता हर हाल में बढ़ाई जाए |

कोरोना अपडेट

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुबह सिविल अस्पताल में उनकी कोरोना जांच हुई थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं।
लखनऊ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानी सिविल अस्पताल ने सुनील सिंह साजन के दो दिन पहले के सैंपल की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें सुनील सिंह साजन कोरोना पॉजिटिव हैं। प्रदेश में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं। इनके साथ ही कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उनका परिवार भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं। निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, ट्रू नेट टेस्ट में मंत्री में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, मंत्री चेतन सिंह को पीजीआइ में भर्ती करा दिया गया। उनके परिवार के लोगों के भी टेस्ट कराए जाएंगे। वहीं, कार्यालय में तैनात कर्मचारी में वायरस की पुष्टि हुई है। लिहाजा, दफ्तर को सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि सहारनपुर में क्वॉरंटाइन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के परिवार के लोगों की हालत गंभीर हो गई है। उनके परिवार के लोगों को मेरठ रेफर किया गया है। इसके अलावा सीएमओ दफ्तर में वायरस पहुंचने से 48 घंटे के लिए सीएमओ दफ्तर बंद कर दिया गया है। संक्रमित कर्मी एकाउंटेंट का काम देख रहा था। यह कर्मी फाइलें लेकर कई एसीएमओ, सीएमओ के पास भी गया। डायरेक्ट संपर्क में आए दर्जनभर लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। कर्मचारी ऑनलाइन काम करेंगे। वहीं पीजीआइ के पीआरओ काउंटर के दो कर्मी संक्रमित पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read