HomePOLITICSकोई नहीं हैं टक्कर में , क्यों पड़े हो चक्कर में ,भाजपा...

कोई नहीं हैं टक्कर में , क्यों पड़े हो चक्कर में ,भाजपा के मुक़ाबले में नहीं हैं कोई : केशव प्रसाद मौर्या

लखनऊ (सवांददाता) आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में अपने विरोधियों को करारा जवाब देने के लिए व्याकुल भाजपा अपनी रणनीति बनाने के लिए मैदान में पूरी तरह से उतर आई हैं | हालाँकि भाजपा के विरोधी दल एकजुट होकर भाजपा को हारने की पूरी कोशिश में नज़र आ रहे हैं, लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती ने गठबंधन से अलग होने के पहले ही संकेत दे दिए हैं | आज इलाहाबाद में भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक विज्ञान परिषद में शुरू हुई । भारतीय जनता पार्टी ने आज संगमनगरी इलाहाबाद में एक बार फिर से लोकसभा 2019 के संग्राम में उतरने के लिए युद्ध का एलान कर दिया हैं | इलाहाबाद में आज पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अच्छा काम देखकर जनता एक बार फिर भाजपा को मौका देगी। इसको लेकर हमें और बेहतर तैयारी करनी है।

इलाहाबाद में आयोजित ये बैठक शाम छह बजे तक जारी रही | इसमें इलाहाबाद, फूलपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ और अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ। इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा का किसी से कोई मुक़ाबला नहीं है।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता पार्टी को फिर भारी बहुमत से विजयी बनाएगी | इस अवसर पर भाजपा के विधायक, सांसद,प्रदेश एवं स्थानीय भाजपा नेता भी उपस्थित थे |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read