HomeUTTAR PRADESHकानपुर के आंकड़ों ने तोडा लखनऊ का रिकॉर्ड ,जबकि लखनऊ में...

कानपुर के आंकड़ों ने तोडा लखनऊ का रिकॉर्ड ,जबकि लखनऊ में कोरोना से 14 की मौत ,

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में रविवार को 3953 करोना के नए मामले सामने आए हैं जो 1 दिन में दूसरी बड़ी संख्या है | कोरोना वायरस जिस तरह से उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है उससे नहीं लगता कि कोरोना प्रदेश का जल्द पीछा छोड़ देगा | कोरोना वायरस से बचाओ की बात की जाए तो आज अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जबकि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते थे और मास्क भी पहनते थे | अब ऐसी स्थित में आखिर कोई कैसे कोरोना वायरस से बचे ?  यही नहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी जनसेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हो गए हैं | उन्हें पीजीआई, लखनऊ में एडमिट किया गया है | रविवार को कानपुर में रिकॉर्ड 504 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज लखनऊ कानपूर से पीछे रहा ,यहाँ आज 391 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है | गोरखपुर में 179 ,जौनपुर में 143 , बरेली में 141 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है | देश भर में करोना से आज 53 लोगों की मौत हुई है ,जिनमे लखनऊ के 14 ,कानपुर में 11 ,बरेली में 5 मरीज शामिल है | इसके साथ ही कुल मृतकों का आंकड़ा 1730 तक पहुंच गया है |अभी तक 53357 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं | यूपी में कुल मरीज़ों की संख्या 92921 हो चुकी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read