HomeUTTAR PRADESHऐसे किया लॉकडाउन के दौरान इस व्यक्ति ने अनोखा विवाह

ऐसे किया लॉकडाउन के दौरान इस व्यक्ति ने अनोखा विवाह

लखनऊ ,संवाददाता | न साथ में 20 बाराती ,न बैंड बाजा ,न हाथी न घोड़े,न पटाखे न सड़क पर नृत्य, न कार, न घोड़े पर सवार दूल्हा बल्कि लॉकडाउन की गाइडलाइन और कोरोना वायरस से बचाव को गंभीरता से लेने वाले हमीरपुर जिले के पौथिया गांव के रहने वाले कलकू ने महोबा जिले के पुनिया गांव में रहने वाली रिंकी से तय तिथि 27 अप्रैल यानी सोमवार को ही अद्भुद तरीके से विवाह कर लिया |
आपको बताते चलें कि कलकू के गांव से रिंकी के गांव के बीच की दुरी 50 किलीमीटर थी, ऐसे समय के चलते कलकु के घरवालों ने कलकु से कहा कि जब लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा तब धूम धाम से विवाह किया जाएगा लेकिन कलकु ने कहा कि कोरोना वायरस कि मुझे हंसी उड़ानी है और लॉकडाउन का भी पालन करते हुए विवाह करना है |
कलकु की इस बात पर कोई समझ भी न सका की आखिर कलकु अपना विवाह कैसे करेगा ,लेकिन भाई कलकु अपने ही घरवालों द्वारा दूल्हा बनाए गए और फिर क्या था भाई कलकु अपनी साईकिल पर सवार हुए और अपनी होने वाली पत्नी से विवाह करने उसके गांव पहुंच गए | ये देख लड़की वालों को बहुत आश्चर्य हुआ और दूल्हा से पूछा गया कि आप अपनी पत्नी को कैसे ले जाएंगे ,इसपर दूल्हा ने कहा कि जिस साइकिल से मैं आया हूँ उसी से पत्नी को ले जाऊँगा | फिर क्या था विवाह कि सारी रस्में अदा हुईं और दूल्हा राजा अपनी पत्नी को साईकिल से ही वापिस अपने गांव ले आए | ये अनोखी बरात थी जो इससे पहले न तो किसी ने देखी होगी और न ही किसी ने इस तरह की बरात के बारे में सुना होगा और शायद ही पढ़ा होगा | बहरहाल दूल्हा साहब ने 12 घंटे के अंदर 100 किलोमीटर का सफर तय करके अपनी पत्नी को साईकिल द्वारा घर ले आया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read