HomeUTTAR PRADESHएलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी ख़बर

एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी ख़बर

लखनऊ,संवाददाता | एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर उपभोक्ताओं के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है | उपभोक्ताओं को सही समय और आसानी से एलपीजी सिलेंडर मिल सके इसके लिए अब वो एक डीलर के मोहताज नहीं रहेंगे ,क्योंकि अब एक डीलर के बजाय तीन डीलरों से गैस बुकिंग कराई जा सकेगी | अब तक बुकिंग केवल 1 डीलर के यहां से ही की जा सकती थी | लेकिन अब मल्टी डीलर सिस्टम लागू होने के बाद उपभोक्ता अपने किसी भी नजदीकी डीलर से गैस लेने के लिए स्वतंत्र होगा |
बताते चलें कि इसके पहले उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए व्हाट्सएप और एसएमएस व मिस्ड कॉल से सिलेंडर बुकिंग की सुविधा उपभोक्ताओं को दी गई है | व्हाट्सएप के जरिए सिलेंडर बुक करने के लिए REFILL लिखकर 75888 88824 पर भेजना होगा | इसके अलावा एसएमएस के जरिए बुकिंग के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वितरक के नंबर पर मैसेज भेजना होगा | इंडेन गैस ने उपभोक्ताओं को मिस्ड कॉल से बुकिंग की सुविधा दी है | मिस्ड कॉल से ही नया कनेक्शन भी मिल सकेगा | इसके लिए इंडियन ऑयल ने नया नंबर 8454955555 जारी किया है, इस पर रजिस्टर्ड नंबर ही इस्तेमाल करना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read