HomeCITYएम्बुलेंस से ढोया जा रहा था मीट,2 अभियुक्त गिरफ्तार

एम्बुलेंस से ढोया जा रहा था मीट,2 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ ,संवाददाता। एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को मीट ढोने के अवैध कारोबार में लिए जाने का पहला मामला प्रकाश में आया है। हालाँकि मीट व्यापारियों नें ऐसे समय में कई नए तरीके निकाल कर जमकर कमाई की है। अगर पुलिस चाह जाए तो एक अवैध मीट विक्रेता ही नहीं कोई भी अवैध कारोबार करने वालों की खैर न हो , मगर जब पुलिस ही आंखें मूंद ले तो हर अवैध कार्य खुलेआम होने लगता है। एनएस लाइव न्यूज़ द्वारा अवैध मीट विक्रेताओं के विरुद्ध कई बार लिखी गई खबर का पुलिस ने तो संज्ञान नहीं लिया था,लेकिन एक महिला भाजपा नेता नेहा सिंह ने संज्ञान लेते हुए भाजपा के एक सांसद से शिकायत की थी । यही नहीं इस अवैध मीट कारोबारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने भी जाँच के आदेश कर दिए हैं,जिसकी गुप्त रूप से जाँच जारी है। जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई और खास तौर से बाज़ार खाला पुलिस ने कई बार अपने क्षेत्र से मीट सहित कई लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालाँकि इस गुड़वर्क के पीछे पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय के दिशा निर्देश को भी श्रेय जाता है,लेकिन फिर भी इस बड़े गुडवर्क को सराहा जाएगा। इसतरह के काम करने वालों ने जो तरीका ईजाद किया है उससे आने वाले समय में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज़ाहिर है कि अब शक के आधार पर एम्बुलेंस को भी चेक किया जाएगा और इसकी वजह से मरीज़ भी परेशान होगा।
इस तरह के दुरुपयोग पर स्वास्थ्य विभाग को चेतना होगा और ऐसों को सख्त सज़ा दिए जाने का प्राविधान भी होना चाहिए।डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन पर बाजारखाला पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बाजारखाला चौराहे से जिस एम्बुलेंस से 10 किलो चिकन और 2 किलो मटन का मीट बरामद किया है, उसे अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही उन्नाव के रहने वाले शीबू खान और मोहम्मद रफी उर्फ नूर आलम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read