HomeCITYएन एस लाइव न्यूज़ ने किया भंडारे का आयोजन,ग़ैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों...

एन एस लाइव न्यूज़ ने किया भंडारे का आयोजन,ग़ैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों पर 26 जून को होगी बैठक

लखनऊ, संवाददाता ।एन एस लाइव न्यूज़ चैनल द्वारा आज बालागंज में स्थित परफेक्ट टावर के बाहर आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । आयोजन में भारी मात्रा में जहां लोगों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई तो वहीं लोगों ने अपनी भूख को शांत किया। दोपहर 2 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनएस लाइव न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक हसन चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने भी भारी संख्या में भंडारे में शिरकत की और शरबत का मजा लिया ।

बताते चलें कि आज यह भंडारा एक वर्ग विशेष ने अपना लिया है लेकिन इस भंडारी की नींव नवाबीने अवध ने डाली थी। नवाबीने अवध ने हिंदू मुस्लिम एकता , भाईचारा और सद्भावना का संदेश देने के लिए इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया था। यह अलग बात है अब इसको एक वर्ग विशेष करता आ रहा है । एन एस लाइव न्यूज़ चैनल द्वारा इस पुण्य कार्य करने के लिए ये पहल की गई है । चैनल के प्रधान संपादक हसन कौसर ने इस अवसर पर दिए अपने बयान में कहा, एन एस लाइव न्यूज़ ही नहीं बल्कि समस्त पत्रकार एक बहुत बड़े समाजसेवी है, वह समाज की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं ।

जनता की परेशानी से सरकार को अवगत कराना और उनको न्याय दिलाना यह पत्रकारों का बहुत बड़ा समाज सेवा का कार्य है । उन्होंने कहा की वह पत्रकारों के हित में 26 जून 2022 को परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं ,जिसके माध्यम से लगभग 100 पत्रकारों को मासिक सहायता प्रदान करने हेतु सोच रहे हैं ।जिसके लिए उन्होंने समस्त पत्रकार गणों से अपील की है कि वह आने वाली 26 मई को सायं 4:30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर इस बैठक को कामयाब बनाएं और अपनी अपनी राय और परेशानियां सामने रखें जिससे कि उनकी कुछ परेशानियों को दूर किया जा सके और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए कोई पैकेज सरकार द्वारा निकाला जाए ,जिस से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार भी ऐसी स्कीमों का लाभ उठा सकें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read