HomePOLITICSउत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के...

उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सहित मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष को किया सम्मानित

लखनऊ, संवाददाता।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, मणिपुर, व गोवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत मिलने पर भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी से मुलाकात कर उन्हें मुबारक़बाद व शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि जमाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली तथा अन्य पदाधिकारियों ने शानदार काम किया ,जिसके परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने लगभग दस प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में लगभग तीन प्रतिशत मत मिले थे। मुस्लिम बाहुल्य 86 सीटों में से आधी से ज़्यादा भाजपा ने जीती हैं । उन्होंने जिसका उदाहरण सहारनपुर ज़िले की उन सात सीटों से दिया जिसमे सात में से पाँच सीटें भारतीय जनता पार्टी जीती हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने प्रभारी उत्तर प्रदेश चौधरी ज़ाकिर हुसैन व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली को पगड़ी पहनाकर व शाॅल भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश चौधरी ज़ाकिर हुसैन की देखरेख तथा कुंवर बासित अली की अध्यक्षता में बहुत शानदार काम किया है इसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं और उन्होंने शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि इस बार की तरह 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अल्पसंख्यक मोर्चे की अहम भूमिका रहेगी।


इस अवसर पर मोर्चे के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एस.एम अकरम, कार्यालय इंचार्ज मोo अमीन खान, युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव यादव, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री शादाब अली नक़वी, मौलवी फारूख, हाजी अहमद, हाफिज खालिद, हाफिज शाकिर, मौलवी हारून, हाफिज शाहिद, वकील खान सरपंच टेरकपुर, मुश्ताक खान नल्हड़, इमरान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read