HomeCITYआम आदमी पार्टी करवा रही है लखनऊ में ऑक्सीमीटर सर्वे

आम आदमी पार्टी करवा रही है लखनऊ में ऑक्सीमीटर सर्वे

लखनऊ,संवाददाता |आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने जिस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस से लड़ते हुए कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली की जनता की कोरोना जांच घर-घर पहुंचकर करवाई वहीँ AAP द्वारा ऑक्सीमीटर सर्वे भी करवाया गया | ऑक्सीमीटर सर्वे से ब्लडप्रेशर और सांस लेने की जानकारी चंद लम्हों में मिल जाती है | अगर सांस लेने में परेशानी निकलती है तो उसका इलाज भी जल्द करवाया जाता है | हालाँकि सांस लेने में परेशानी का अर्थ ये नहीं होता कि मरीज़ को कोरोना ही है | बहुत से कारण ऐसे होते हैं जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होती है |
अभी तक तो आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से ये जाँच दिल्ली तक ही सीमित थी ,लेकिन अब AAP द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ये जाँच युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है |
बताते चलें कि राज कुमार अकादमी के प्रबंधक व आम आदमी पार्टी के सदस्य राजीव बख्शी की ओर करवाई जा रही इस जाँच को घर घर पहुंचकर किया जा रहा है |
राजीव की ओर से जांच करने हमारे घर आए समाज सेवी नज़ीर हैदर ने पहले अपने और मेरे हाथों को सैनिटाइज़ किया फिर ऑक्सीमीटर द्वारा जाँच की | जाँच में मेरा ब्लडप्रेशर और सांस लेने की क्षमता दोनों सही पाए गए |
नज़ीर ने कहा कि उनका उद्देश्य उन घरों में पहुंचकर जांच करना है जहाँ अभी तक कोई नहीं पंहुचा हो | उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीज़न लेवल की जाँच ज़रूरी है ,क्योंकि कोरोना संक्रमण सबसे पहले लंग्स को प्रभावित करता है ,जिस कारण सांस लेने में परेशानी होने लगती है |
अगर शुरुवात में ही इस लक्षण को समझ लिया जाए और सही समय पर इलाज करवा लिया जाए तो मरीज़ की जान बच सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read