HomeUTTAR PRADESH'आप की जमीन,आपका अधिकार , सबको मिले अपना उत्तराधिकार' के तहत वरासत...

‘आप की जमीन,आपका अधिकार , सबको मिले अपना उत्तराधिकार’ के तहत वरासत अभियान शुरू

विशेष वरासत अभियान शुरू

लखनऊ,संवाददाता | भूमि विवाद के मामलों को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है । उत्तर प्रदेश में 15 दिसंबर से 2 माह का विशेष वरासत अभियान चलाया जा रहा है । ‘आप की जमीन,आपका अधिकार , सबको मिले अपना उत्तराधिकार’ के संकल्प के साथ शुरू हुए विशेष वरासत अभियान से राज्य के लगभग 1,08000 राजस्व गांव में वर्षो से लंबित पड़े वरासत के प्रकरणों को निस्तारित किया जाएगा । इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0522-2620 477 जारी कर दिया गया है। इस अभियान से जहां तहसील कर्मियों की मनमानी पर रोक लगेगी वही भूमि विवादों पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। तहसील दिवस पर भूमि से संबंधित प्रकरण ही सबसे अधिक आते हैं। इसके अलावा पुलिस के आंकड़ों में भी भूमि विवाद से संबंधित मामले ही हर साल सबसे ज्यादा दर्ज होते हैं। इसकी वजह लेखपाल के स्तर से समय से भूमि के मामलों का निर्णय समय से ना लेना ही होता है ।इस अभियान का उद्देश्य उत्तराधिकार के सभी मामलों का निपटारा करना है। 15 फरवरी तक चलने वाला विशेष वरासत अभियान 5 चरणों में चल रहा है। पहला चरण 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, दूसरा चरण 31 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक, तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक, चौथा चरण 1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक और पांचवा चरण 8 फरवरी से 15 फरवरी 2021 तक चलाया जा रहा है। पहले चरण में राजस्व अभिलेख तहसील अधिकारी राजस्व गांव में कार्यक्रम बनाकर वरासत हेतु प्रार्थना पत्र लेने उसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया करेंगे, दूसरे चरण में लेखपालों द्वारा ऑनलाइन जांच प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जाएगी, तीसरे चरण में राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच का आदेश पारित करने की प्रक्रिया की जाएगी, चौथे चरण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यूपी में उत्तराधिकारी विवाद का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से शेष ना रह जाए जबकि पांचवें और अंतिम चरण में जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य अफसरों द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकारी के समस्त लंबित प्रकरणों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्व परिषद की वेबसाइट पर खुद ही वरासत मामलों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ।यदि खुद नहीं कर सकते तो जन सेवा केंद्र पर जाकर प्रार्थना पत्र भर सकते हैं। इसके लिए 0522- 2620477 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ।मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी आप कॉल कर सकते हैं ।साथ ही abhiyanvarasat@ gmail.com पर भी ईमेल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read