HomeBIHARअसिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के...

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक और अवसर

लखनऊ,संवाददाता। बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा एक और मौका दिया गया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा हाल ही में जारी 4600 ऑफिस असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। आयोग द्वारा 2 दिसंबर को जारी फर्श नोटिस के अनुसार बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए अब 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं । इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर से बढ़ाकर 2 दिसंबर कर दी गई थी। साथ ही कैंडिडेट ऑनलाइन सबमिट किए गए एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी के साथ आयोग के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि को भी 24 दिसंबर से बढ़ाकर 30 दिसंबर 2020 शाम तक कर दिया गया है। बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता विषयों (स्ट्रीम) अनुसार अलग-अलग है जो कि यूजीसी ने नियमों पर आधारित है ।कॉमर्स ,साइंस, सोशल साइंस ,आर्ट, मानविकी भाषा ,एजुकेशन लॉ लाइब्रेरी साइंस ,फिजिकल एजुकेशन और जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विषयों के पदों के लिए उम्मीदवारों संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फ़ीसदी अंकों के साथ पीजी पास होना चाहिए और उसी विषय में यूजीसी नेट राज्य एसईटी परीक्षा उत्तर होनी चाहिए । निर्धारित नियमों के अनुसार पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों को नेट की अनिवार्यता में छूट दी गई है बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा ।एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के लिए 100 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित हैं ।अंतिम 10 अंकों में प्राप्त अंकों के अनुसार बनी मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read