HomeDELHIअल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली दंगों का भाजपा का ज़िम्मेदार ठहराया

अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली दंगों का भाजपा का ज़िम्मेदार ठहराया

लखनऊ ,संवाददाता |सीऐए ,एनपीआर और एनआरसी के विरुद्ध दिल्ली में चल रहे प्रदशनों के दौरान भड़के दंगों की चल रही जांच की कल आई रिपोर्ट में ,दंगों का दोष भारतीय जनता पार्टी पर लगाया गया है |बताते चलें कि दिल्ली दंगों कि जांच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग कर रही थी ,जिसने कल अपनी रिपोर्ट सौंपी है | रिपोर्ट आने के बाद सियासी गलियारे में सियासत कि धार तेज़ हो गई है | आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं तो पहले दिन से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि भाजपा नेताओ ने दंगे भड़काए। अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में भाजपा नेताओं को दंगे का जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली दंगों की जांच कर रही दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। इस कमेटी की अध्यक्षता एडवोकेट एम.आर. शमशाद कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2019 से लेकर फरवरी, 2020 तक बार-बार हिंसा को शह दी गई |
भाजपा नेताओं ने कई ऐसी बातें कहीं, जिसके जरिए सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाने की कोशिश हुई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं पार्लियामेंट में भी कह चुका हूं। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के दंगे भड़काए। मैं पहले दिन से ही चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं। आप कपिल मिश्रा का भाषण या दूसरे भाजपा नेताओं के बयान पर गौर कीजिए कि किस तरह उन्होंने दंगे भड़काए। ये मानवता के दुश्मन हैं |
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा मौजपुर में भाषण दिए जाने के बाद नॉर्थईस्ट दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा भड़की। इस भाषण में उन्होंने खुलेआम कहा था कि ‘जाफराबाद इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जबरन हटाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read