HomeINDIAअमिताभ, शाहरुख और अजय देवगन के विरूद्ध याचिका दायर

अमिताभ, शाहरुख और अजय देवगन के विरूद्ध याचिका दायर

लखनऊ, संवाददाता । सिगरेट,गुटखा और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों की बाजार में खुलेआम बिक्री के बावजूद इन जानलेवा नशीले पदार्थों पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाना तो शायद एक स्वस्प्न है लेकिन इसके प्रचार पर पूर्णता प्रतिबंध लगना आवश्यक है । इन्सान मरे या ज़िन्दा रहे सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं,उसे तो इन नशीले पदार्थों से आने वाले करोड़ों रुपए के टैक्स से मतलब है,जो उनके सरकारी ख़ज़ानों के पेट भरते रहें।
इन नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री के प्रचार को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक व्यक्ति ने बॉलीवुड के कुछ नामचीन अभिनेताओं के खिलाफ एक याचिका दायर की है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह के नाम शामिल है ।
बताते चलें कि इन कलाकारों के विरुद्ध ‘गुटखा और तंबाकू के सेवन को बढ़ावा देने’ का आरोप लगाते हुए इस याचिका को दायर किया गया है । ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा दायर की गई है।

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में तमन्ना हाशमी द्वारा दायर याचिका में अभिनेताओं पर आरोप लगाया गया है कि तंबाकू उत्पादों से जुड़े विज्ञापनों के कारण ही लोग इन चीजों के सेवन के आदी होते जा रहे हैं और गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं ।
राजनीतिक दिग्गजों और बड़ी हस्तियों के खिलाफ अक्सर याचिका दर्ज करवाने वाले हाशमी ने अभिनेताओं पर गुटखा और पान मसाला विज्ञापनों में शामिल होने के लिए सहमत होकर ‘अपने सिलेब्रिटी दर्जे’ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

साथ ही कोर्ट में दाखिल याचिका में हाशमी ने पुलिस से ये निर्देश दिए जाने की अपील की है, इन स्टार्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311, 420 और 467 और 468 के तहत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए । तमन्ना हाशमी का आरोप है कि ये सभी अभिनेता अपने स्टारडम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे देश के करोड़ों लोग इन कलाकारों से प्रभावित होकर इनकी बातों में बहक कर इस बेकार की चीजों का सेवन कर रहे हैं । ये कलाकार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा है कि ये सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां हैं ,देश की जनता इनको मानती है ,इनसे सीखती है । जिसके चलते इनके इस तरह के विज्ञापन के प्रचार करने से जहाँ समाज पर गलत असर पड़ रहा है वहीँ बच्चों की मानसिकता पर भी ग़लत प्रभाव पड़ रहा है । तमन्ना हाशमी ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के जरिए परिवाद दायर किया है।अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘गुटखा के प्रचार को लेकर हमारे परिवादी ने परिवाद दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read