HomeWORLDअमरीका में चल सकती है 220 किलोमीटर की रफ़्तार से ---------------?

अमरीका में चल सकती है 220 किलोमीटर की रफ़्तार से —————?

लखनऊ (सवांददाता) अमेरिका में आने वाले भयंकर तूफान की आशंका के चलते 10 लाख लोगों को तूफान की आशंका वाले क्षेत्रों से हटकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है। फ्लोरेंस श्रेणी चार का तूफान अमेरिका के पूर्वी तटीय हिस्से से टकरा सकता है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी गति 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक हो सकती हैं।

जहां इस भयंकर तूफान आने की आशंका के मद्देनज़र साउथ कैरोलीना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने गुरूवार को राज्य के पूर्वी तट के 10 लाख निवासियों से अपना घर छोड़ने को कहा है, वहीँ पड़ोसी नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर ने भी ‘आउटर बैंक्स’ और तटीय डेयर काउंटी के कुछ हिस्सों से लोगों को जाने के लिए कहा है, जबकि वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है।

गवर्नर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम इस तूफान में साउथ कैरोलीना के एक भी नागरिक की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहते। तूफान फ्लोरेंस से पूर्वी अमेरिका के इलाकों में बाढ़ आने का भी खतरा बना हुआ है, यहाँ पहले से ही भारी बारिश हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read