एक अकेला थक जाएगा ,मिलकर बोझ उठाना
लखनऊ,संवाददाता | कोरोना के क़हर से जनता को बचाने के लिए जहाँ योगी सरकार आवश्यक क़दम उठा रही है वहीँ कई संस्थाओं ने निर्धन और बे सहाराओं के लिए दवाएं और उनके पेट भरने की व्ययवस्थाएँ कर के बता दिया किअभी मानवता ज़िंदा है | हज़ारों हाथ मजबूरों की सहायता करने के लिए आगे बढ़ चुके हैं और अभी भी सहायता करने का जज़्बा खत्म नहीं हुआ है |
परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की बैठक
इसी सिलसिले में आज बालागंज लखनऊ में स्थित ”परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी’ ने आज 16 मई 2021 को अपने कार्यालय में दोपहर 1 बजे बैठक का आयोजन किया. जिसमे ग़रीब और मजबूर लोगों को भोजन पहुचाने के लिए एक योजना बनाई गई |
परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक /सचिव सय्यद हसन कौसर ने कहा की परफेक्ट आफिस के बाहर एक बॉक्स आज से रख दिया गया है | जिसमे जिन गरीब व् मजबूर लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन की आवश्यकता है ,वो अपना नाम, पता, व् मोबाईल नo एक पर्ची पर लिख कर डाल दें | जो लोग ऐसा करेंगे उन सभी मजबूर लोगों को खाना पकाकर रोज़ भेज दिया जायेगा | इस प्रकार उनको किसी के सामने हाथ फैलाने व् फोटो द्वारा बेइज़्ज़ती से भी बचा लिया जायेगा | यही नहीं हसन कौसर ने इसी प्रकार सभी संस्थाओं से गरीबों तक खाना पहुचाने की गुज़ारिश की है | जिससे ज़रूरतमंद सहायता लेने पर शर्मिंदा भी न हो सके | उन्होंने अधिक जानकारी के लिए लोगों को अपना मोबाईल संख्या- 7860026852 भी दिया है जिससे ज़रूरत मंद स्वयं बात कर सके |