लखनऊ, संवाददाता। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ उर्दू ज़बान व अदब के फरोग़ के लिए काम करने वालों के लिए अदबी व माआरूफ़ शख्सियत को कुल 22 गोल्ड मेडल तथा 22 पीएचडी स्कॉलर को एवार्ड दिए जाने का बड़ा फैसला लिया है। ये अवार्ड अहम शख्सियात के नाम से तक़सीम किये जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सद्र अतहर सग़ीर ज़ैदी अलमअरूफ़ तूरज ज़ैदी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सद्र तूरज ज़ैदी ने एक फैसला लेते हुए कहा है , जल्द ही उर्दू ज़बान व अदब के फरोग़ के लिए काम करने वालों के लिए अदबी व माआरूफ़ शख्सियात को कुल 22 गोल्ड मेडल तथा 22 पीएचडी स्कॉलर को एवार्ड दिए जाएंगे।
जिन अहम शख़्सियात के नाम से ये एवार्ड दिए जाएंगे उनमे मीर बब्बर अली मीर अनीस, मिर्ज़ा सलामत अली दबीर (मिर्ज़ा दबीर), अल्लामा इक़बाल,मीर ताकि मीर ,डॉ. सय्यद कल्बे सादिक़ नक़वी,मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर,मौलाना अब्दुल हई फारूकी,मौलाना अली मियाँ नदवी,मौलाना वदुदुल हई नदवी,राजा सत्य मोहन राव भार्गव,रघुपति सहाय(फिराख गोरखपुरी),सहाफी वक़ार रिज़वी सहित कुल 22 हस्तियों के नाम से ये एवार्ड तक़सीम किये जाएंगे।